होम देश राजनीति अपराध खेल धर्म मनोरंजन विश्व व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य राज्य राजस्थान जैसलमेर जलोर जयपुर चूरू चित्तौड़गढ़ कोटा करौली उदयपुर अलवर अजमेर प्रतापगढ़ पाली नागौर धौलपुर दौसा डूंगरपुर टोंक झुंझुनू जोधपुर हनुमानगढ़ सीकर सिरोही सवाई माधोपुर श्री गंगानगर राजसमंद भीलवाड़ा भरतपुर बूंदी बीकानेर बांसवाड़ा बारां बाड़मेर

सच का आईना

Advertisement

शिवकुंड धाम पर चतुर्दशी पर महादेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, विशाल भंडारे का आयोजन

सवाई माधोपुर /भगवतगढ़.प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री अर्नेश्वर महादेव मंदिर शिवकुंड धाम पर चतुर्दशी के अवसर पर महादेव के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। जिसको लेकर ट्रस्ट की ओर से तैयारीयां की जा रही है। गौरतलब है कि चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालु पवित्र कुंडों में स्नान कर महादेव के दर्शन करते हैं। इस बार चतुर्दशी बुधवार को है। ऐसे में आसपास के अलावा दूर दराज से भक्त यहां पहुंचकर महादेव के दर्शन करेंगे। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर प्रशासन एवं ट्रस्ट की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं।मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम गोहिल ने बताया कि चतुर्दशी स्नान को लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर उनियारा (टोंक) के श्रद्धालु प्रकाश चंद जैन द्वारा निःशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसादी ग्रहण करने की संभावना है। भंडारे के लिए भोजन सामग्री, व्यवस्था दल और सेवा समितियों की तैनाती कर दी गई है।चतुर्दशी के एक दिन पूर्व मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बाहर से आने वाले भजन गायकों द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा। देर रात तक चलने वाली इस संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर आनंद लेंगे।
मंदिर परिसर में सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि इस बार आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन और ट्रस्ट संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *