
सवाई माधोपुर में राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मानटाउन केंद्र पर परीक्षार्थियों को OMR और पेपर 9 बजे के बाद देरी से मिले, जिससे बच्चों ने रोते हुए शिकायत की. जिला शिक्षा अधिकारी ने हालांकि इसे सही समय पर संचालित होने का दावा किया
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन परीक्षा केन्द्र पर आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा-2025 में शिक्षा विभाग के प्रबंधन की ओर से भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल संचालकों, अभिभावकों और स्वयं परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें निर्धारित समय 9 बजे के बाद OMR शीट और प्रश्न पत्र दिए गए, जिससे वे परीक्षा समय पर पूरी नहीं कर पाए.


























Leave a Reply