
मलारना डूंगर. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर रसूलपुरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में पुलिस ने दो माह बाद न्यायालय बौली के आदेश पर बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार 17 सितम्बर की सुबह शिक्षक हरिचन्द पुत्र रामस्वरूप मीना अपने गांव बलरिया थाना चौथ का बरवाड़ा से बाइक पर सवार होकर जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने बरनाला गांव जा रहे थे। रास्ते में रसूलपुरा गांव के पास सामने से आ रही बाइक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे शिक्षक हरिचन्द मीना के शरीर में चोट लगने से बेहोश हो गया। कुछ लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिया। तब से उपचार चल रहा था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले खेत में जबरदस्ती कर दी जुताई, मना करने पर महिला से की मारपीट
मलारना डूंगर. न्यायालय A.C.J.M. बौली के आदेश पर मलारना डूंगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अलग-अलग धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार लाली देवी पत्नी रामलखन मीना निवासी तारनपुर ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया कि शेर सिंह पुत्र हरफूल मीना व सुमन पत्नी शेर सिंह मीना निवासी तारनपुर ने खुशीराम पुत्र प्रेमराज मीना निवासी भाड़ौती के साथ मिलकर प्रार्थिया के साथ मारपीट की। घटना 5 अक्टूबर शाम पांच बजे की बताई गई है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने बताया कि वह खेत पर भैंस चरा रही थी। तब उक्त आरोपी दूसरे गांव का ट्रैक्टर लेकर आए और खेत की मेर तोड़ कर प्रार्थिया के खेत में जोत लगा दी। मना करने पर आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की। पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



























Leave a Reply