
बीएलओ/सुपरवाइजरों को घर-घर गणना प्रपत्र भरवाकर ऑनलाइन करने में तेजी लाने दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 16 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर, 2025 तक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर भरवाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर काना राम ने रविवार को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में ईआरओ, बीएलओ सहित अन्य निर्वाचन कार्यो से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “हर मतदाता तक सही जानकारी पहुंचाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जानी चाहिए।” उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही पर बीएलओ निलंबित :- जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने गंगापुर सिटी के भाग संख्या 56 के बीएलओ भरत सिंह गुर्जर को एसआईआर में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण एवं ऑनलाइन डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र निर्धारित समयसीमा में ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी विजेंद्र मीना, उपखंड अधिकारी वजीरपुर सुधा रानी, विकास अधिकारी गंगापुर सिटी डॉ. जगदीश गुर्जर, तहसीलदार गंगापुर सिटी सहित सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन :- 16 पीआरओ 12 बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम।


























Leave a Reply