— 4 वर्षों से बेजुबान गायों की सेवा का मिला बड़ा गौरव

जयपुर। अल्बर्ट हॉल पर रविवार सुबह आयोजित भारत की पहली गौ मैराथन में हजारों लोगों ने गो माता के सम्मान में दौड़ लगाई। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आई सामाजिक एवं गौ-सेवा से जुड़ी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
सवाई माधोपुर जिले से पिछले चार वर्षों से निरंतर गौ-सेवा कर रही संस्थाओं—
गौ सेवा दल शिवाड़,
नाथूका फाउंडेशन,
नंदी गोशाला शिवाड़,
गौ सेवा दल ईसरदा,
गौ सेवा दल महापुरा
को सर्वश्रेष्ठ गौ-सेवा सम्मान प्रदान किया गया।नंदी गोशाला के स्वयंसेवक मुकेश शर्मा ने बताया कि गौ सेवा दल और नंदी गोशाला की टीम मिलकर सड़क दुर्घटना में घायल और बीमार गायों का त्वरित उपचार करती है तथा बाद में उन्हें गोशाला में सुरक्षित रखकर उनकी देखभाल करती है। पिछले 4 वर्षों से लगातार टीम द्वारा सैकड़ों गायों का उपचार कर उन्हें नई जिंदगी दी गई है।सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गौ सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह भक्ति, उत्साह और सेवा भाव से भरा हुआ दिखाई दिया।


























Leave a Reply