
बारां/शाहाबाद। ग्राम पंचायत हाटरी के गुडरमाल गांव का मुख्य मार्ग इन दिनों कीचड़ और गड्ढों में तब्दील होकर ग्रामीणों की बड़ी समस्या बना हुआ है। लंबे समय से कच्चे पड़े मार्ग पर जमा कीचड़ से ग्रामीणों, छात्रों, मरीजों व दैनिक मजदूरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गुडरमाल तक हाटरी और ढीकवाणी—दोनों ही तरफ से कच्चे रास्ते होने के कारण बरसात के समय स्थिति और खराब हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर फिसलन और कीचड़ इतना बढ़ जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।ग्रामवासी वीर सिंह, लक्ष्मण सिंह व लालिया ने बताया कि बारिश में हालात बदतर हो जाते हैं। कई बार ग्राम पंचायत हाटरी और क्षेत्रीय विधायक को समस्या से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि एम्बुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में ढीकवाणी तक लेकर जाना पड़ता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गुडरमाल के मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द पक्का किया जाए और नियमित रूप से सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।



























Leave a Reply