ललितपुर , झांसी।
रविवार दोपहर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी गेट के पास एक युवक ने एमबीए छात्रा पर फायर कर दिया और तुरंत बाद खुद को भी गोली मार ली। मौके पर युवक मनीष साहू की मौत हो गई जबकि छात्रा कृतिका चौबे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों ही ललितपुर जिले के रहने वाले बताए गए हैं। घटना थाना नवाबाद क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में मामला निजी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। झांसी पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और दोनों के मोबाइल डाटा की जांच की जा रही है और छात्रा की स्थिति बेहतर होते ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल हमले का सटीक कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और परिजनों से पूछताछ चल रही है। छात्रा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है। युवक के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। घटनाक्रम के बाद यूनिवर्सिटी रोड पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।




Leave a Reply