
मलारना डूंगर. पंचायत समिति क्षेत्र में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की ओर से कृषि सखी एवं पशु सखी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपखण्ड अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विभागीय विशेषज्ञों ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि एवं पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, राजीविका, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि यंत्र अनुदान, जैविक खेती, कृत्रिम गर्भाधान, पशु बीमा व डेयरी विकास कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
उपखंड अधिकारी ने महिलाओं को आय-वृद्धि एवं उद्यमिता विकास के माध्यम से “लखपति दीदी” बनाने के लक्ष्य पर जोर देते हुए कहा कि कृषि एवं पशुपालन आधारित आजीविका को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान, फार्म पॉन्ड निर्माण और पशु बीमा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शिविर में प्रतिभागी महिलाओं ने प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
इस दौरान पंचायत समिति विकास अधिकारी नरेंद्र मीणा, ब्लॉक प्रभारी राजीविका कमल कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ. राकेश बैरवा तथा कृषि विभाग से रामकिशन गुर्जर, एलआरपी, एआरपी, एरिया कॉर्डिनेटर रामावतार माली, कृषि सखी एवं पशु सखी उपस्थित रहीं।



























Leave a Reply