
सवाई माधोपुर । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी सवाई माधोपुर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसीबी चौकी सवाई माधोपुर को एक शिकायत टोल फ्री नम्बर 1064 से इस आशय की प्राप्त हुई परिवादी गंगापुर सिटी स्थित खाद बीज की दूकान को जारी किये गये निरीक्षण रिपोर्ट का निस्तारण करने व परेशान नही करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। सत्यापन के दौरान परिवादी से 10 हजार रूपये लेने पर सहमत हुआ। जिस पर एसीबी रेन्ज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी सवाई माधोपुर के ज्ञान सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि विभाग सवाई माधोपुर को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए को रंगे हाथों पकडा गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरोपी से पुछताछ तथा कार्यवाही जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।



Leave a Reply