
सवाई माधोपुर, । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मान टाउन, सवाई माधोपुर में मंगलवार को एनडीआरएफ की ई/06 बटालियन ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्रैक्टिकल उपयोगी गुर सिखाए। यह कार्यक्रम कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार के पर्यवेक्षण तथा टीम कमांडर/निरीक्षक अरुण शर्मा एवं कैलाश चंद बाना के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
छात्राओं को दी प्राकृतिक व मानव-निर्मित आपदाओं की समझ :- टीम ने छात्राओं को बताया कि आपदा क्या होती है, प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाएं कैसे उत्पन्न होती हैं, तथा भूकंप, सुनामी, बाढ़, साइक्लोन और आग जैसी स्थितियों में क्या सावधानियां अपनाई जानी चाहिए। आग के प्रकार, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्नेक बाइट और आपदा के समय अपनाए जाने वाले त्वरित बचाव उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
बचाव उपकरणों और विधियों का लाइव डेमो :- एनडीआरएफ टीम ने अपने साथ लाए उपकरणों का उपयोग करते हुए विभिन्न बचाव तकनीकों का लाइव प्रदर्शन किया, जिससे छात्राओं को वास्तविक परिस्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया देने की समझ विकसित हुई।
प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने दिखाई उत्सुकता :- विद्यालय परिवार ने डेमो क्लासेस के दौरान टीम से प्रश्नोत्तर किए, जिनका एनडीआरएफ कार्मिकों ने सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के साथ समाधान किया।
विद्यालय की प्राचार्य कल्पना तथा समस्त स्टाफ ने एनडीआरएफ टीम निरीक्षक अरुण शर्मा और कैलाश चंद बाना का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ेगी।
स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में एनडीआरएफ ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर



























Leave a Reply