चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर । राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उपखंड मुख्यालय चौथ का बरवाड़ा में सोमवार को भव्य “सरदार@150 – एकता पदयात्रा” का आयोजन हुआ। जिला प्रशासन तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के ‘माय भारत’ मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सरदार पटेल के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
पदयात्रा का शुभारंभ गुडला बालाजी मंदिर से हुआ, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए चौथ माता धर्मशाला पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल, जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर कानाराम सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पदयात्रा के मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर एवं पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कस्बे में प्रवेश पर सरपंच सीता सैनी और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भव्य अभिनंदन किया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के रंग में डूब गया।
समापन पर कलेक्टर कानाराम ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल द्वारा देश को एक सूत्र में पिरोने की विरासत को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह पदयात्रा उसी एकजुटता की जीवंत मिसाल बनी।


























Leave a Reply