होम देश राजनीति अपराध खेल धर्म मनोरंजन विश्व व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य राज्य राजस्थान जैसलमेर जलोर जयपुर चूरू चित्तौड़गढ़ कोटा करौली उदयपुर अलवर अजमेर प्रतापगढ़ पाली नागौर धौलपुर दौसा डूंगरपुर टोंक झुंझुनू जोधपुर हनुमानगढ़ सीकर सिरोही सवाई माधोपुर श्री गंगानगर राजसमंद भीलवाड़ा भरतपुर बूंदी बीकानेर बांसवाड़ा बारां बाड़मेर

MUMAN PATRIKA

सच का आईना

Advertisement

देर रात पुलिस महकमें में 18 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षको के तबादले


हरलाल मीना का भरतपुर जिले में तबादला
(सवाई माधोपुर ओमप्रकाश राव)। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल ने बुधवार देर शाम को जिले के पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में निरीक्षक ओर उपनिरीक्षको के तबादले कर थानाधिकारी ओर चौकी प्रभारी लगाये है। पुलिस अधीक्षक बैनीवाल ने तबादला सूची जारी कर 18 निरीक्षकों को थानाधिकारी लगाया जिनमे जितेंद्र सिंह सोलंकी को मलारना डूंगर से बौंली, राधारमन गुप्ता को बौंली से सदर गंगापुर, मदनलाल मीना को पुलिस लाइन से कोतवाली सवाई माधोपुर, बनी सिंह गुर्जर को सदर गंगापुर से सूरवाल, राकेश शर्मा को बामनवास से यातायात शाखा सवाई माधोपुर, राजवीर मीना को वजीरपुर से पीलोदा, दिलीप वर्मा को पुलिस लाइन से रवाजना डूंगर, कैलाश शर्मा को पुलिस लाइन से बामनवास, राजेश मीणा को पुलिस लाइन से मलारना डूंगर, रुक्मणी गुर्जर को पुलिस लाइन से प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट, महेंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से चौथ का बरवाड़ा, बृजेश तंवर को पुलिस लाइन से उदेई मोड, महेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से वजीरपुर, जगदीश चंद को पुलिस लाइन से बाटोदा, राजेश मीणा को पुलिस लाइन से कुंडेरा, सुशीला मीणा को पुलिस लाइन से मित्रपुरा, पिंकी देवी को पुलिस लाइन से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, मदरूप गुर्जर को मित्रपुरा से बहरावंडा कला थाना लगाया गया वही 10 उपनिरीक्षको के तबादले किये गए जिनमे हरभान सिंह को चौकी तलवाड़ा से गणेश धाम, जयप्रकाश को सूरवाल से शिवाड़, फत्तेलाल को भाड़ौती से मलारना स्टेशन, राजवीर सिंह को उदेई मोड से प्रभारी जिला विशेष टीम गंगापुर सिटी एवं प्रभारी यातायात गंगापुर सिटी, श्याम सुंदर द्वितीय अधिकारी थाना गंगापुर सिटी से प्रभारी जिला विशेष टीम सवाई माधोपुर, गंभीर सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, चन्द्र हुसेन को पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी थाना कोतवाली, सुमेर गुर्जर थानाधिकारी बहरावण्डा कला से भाड़ौती।चौकी, गीता को साइबर थाना से द्वितीय अधिकारी महिला थाना, पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से तलावड़ा चौकी लगाया गया है। वही पुलिस निरीक्षक हरलाल मीणा को प्रशासकीय आधार पर रेंज आईजी ने सवाई माधोपुर जिले से भरतपुर जिले में तबादला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *