
कोटा 16 नवंबर। पूर्व उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
पदयात्रा शहीद स्मारक से वीर शहीदों और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंटाघर चौराहे से प्रारंभ होकर, अग्रसेन सर्किल नयापुरा, नाना देवी मंदिर से सत्येश्वर महादेव मंदिर, जेडीबी कॉलेज होते हुए पुनः शहीद स्मारक पर पहुंची ।कार्यक्रम का आगाज वंदे मातरम गीत के सामूहिक गान और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर लघु नाटिका के साथ किया गया।विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने पदयात्रा को हरी झंडी व तीरंगा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
विकसित भारत का संकल्प
मंचस्थ जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सभी को अखण्ड भारत, स्वस्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, लोकल फॉर लोकल, स्वदेशी अपनाने को लेकर संकल्प दिलवाया।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सरदार पटेल के कार्यों को जन जन तक पहुंचने ही नहीं दिया, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के प्रति अपना कर्तव्य और समर्पण देने वाले राष्ट्र हितेशियो से जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है
आज भारत जो अखंड स्वरूप में दिखाई देता है, उसका श्रेय सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ को जाता है।
विधायक कल्पना देवी ने कहा कि यह आयोजन अखण्ड भारत से आत्मनिर्भर भारत की भावना को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की यह देश युवाओं का देश है, युवा स्वस्थ्य रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा।
सरदार पटेल ही राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार रहे है। जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम ने मनमानी की कोशिश की, लेकिन लौह पुरुष के दृढ़ निश्चय के आगे किसी की एक न चली। सरदार पटेल ना होते तो हैदराबाद आज भारत में ना होता। उस समय की सरकारों ने सरदार पटेल का साथ दिया होता तो पीओके आज भारत में होता।
पीएम मोदी की पहल पर गुजरात में लौह पुरुष की लोहे से निर्मित सरदार पटेल की 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा का निर्माण करवाया गया। जो आज भारत की एकता व सामर्थ्य का प्रतिक बन चुकी है।
कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया की भाजपा के जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं सहित आमजन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में महामंत्री रितेश चित्तौड़ा, महावीर नायक बिल्लू, शैलेन्द्र रिशी, रामलाल टटवाडिया, जिला उपाध्यक्ष सतीष चौधरी, महावीर सुमन, कोषाध्यक्ष आत्मदीप आर्य, कार्यालय मंत्री प्रदीप राठौर, मीडिया प्रमुख अनिल तिवारी, लाभार्थी प्रमुख लोकेश भट्ट, पार्षद राकेश पुटरा सहित, मण्डल अध्यक्ष, प्रतिनिधि से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


























Leave a Reply