
सवाई माधोपुर। राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, महाराणा प्रताप कॉलोनी में आज 8वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में आगंतुकों को स्वास्थ्यवर्धक हर्बल पेय भी वितरित किया गया।
केंद्र प्रभारी डॉ. पूजा जनागल ने उपस्थित जनों को प्राकृतिक चिकित्सा की महत्ता, इसके उपचार सिद्धांतों तथा नियमित योग-अभ्यास से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा न केवल रोगों के उपचार में सहायक है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम भी है।
कार्यक्रम में नर्स प्रीति पंवार, दिनेश कुमार वर्मा सहित अन्य योग साधक उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा विधियों के बारे में मार्गदर्शन दिया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मनाया 8वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस



























Leave a Reply