होम देश राजनीति अपराध खेल धर्म मनोरंजन विश्व व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य राज्य राजस्थान जैसलमेर जलोर जयपुर चूरू चित्तौड़गढ़ कोटा करौली उदयपुर अलवर अजमेर प्रतापगढ़ पाली नागौर धौलपुर दौसा डूंगरपुर टोंक झुंझुनू जोधपुर हनुमानगढ़ सीकर सिरोही सवाई माधोपुर श्री गंगानगर राजसमंद भीलवाड़ा भरतपुर बूंदी बीकानेर बांसवाड़ा बारां बाड़मेर

सच का आईना

Advertisement

सांस्कृतिक, प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों के लिए कोटा में नया रेलवे कॉम्प्लेक्स

कोटा। कोटा मंडल में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की गतिविधियों के लिए विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक रेलवे इंस्टीट्यूट एवं सामुदायिक भवन परिसर का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। यह बहुउद्देश्यीय परिसर टीए कैंप के समीप एवं रेलवे अस्पताल के पीछे लगभग 2600 वर्गमीटर क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 14.92 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। रेलवे द्वारा इसे सुरक्षित, आधुनिक एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस परियोजना को निर्धारित ढांचे एवं प्रक्रियाओं के साथ चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। परियोजना की लक्षित पूर्णता तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। रेलवे का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक ही परिसर में सुलभ एवं आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

प्रस्तावित परिसर में लगभग 900 वर्गमीटर क्षेत्रफल का अत्याधुनिक बैडमिंटन हॉल विकसित किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई लगभग 9 मीटर होगी। हॉल में उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी की फ्लोरिंग का निर्माण किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार मैट से कवर किए जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस हॉल का निर्माण राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप किया जा रहा है ताकि भविष्य में उच्च स्तरीय खेल आयोजन एवं प्रशिक्षण संभव हो सके। मुख्य भवन की ऊंचाई लगभग 4.8 मीटर निर्धारित की गई है, जिससे समुचित वेंटिलेशन एवं स्पेस मिल सकेगा।

रेलवे इंस्टीट्यूट एवं सामुदायिक भवन को अलग-अलग सुविधाओं एवं उपयोगिता के आधार पर डिजाइन किया गया है, ताकि दोनों परिसरों का उपयोग उनके उद्देश्य के अनुसार सुचारू रूप से हो सके। सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक, सामाजिक तथा पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पर्याप्त स्थान तथा मंच (स्टेज) का निर्माण किया जा रहा है। मंच का आकार लगभग 5 X 10 मीटर प्रस्तावित है, जिसे मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। इससे वार्षिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सेमिनार, प्रशिक्षण, बैठकें एवं अन्य आयोजन आसानी से संपादित किए जा सकेंगे।

यह परियोजना रेलवे कर्मियों, उनके परिवारों एवं रेलवे समुदाय को एक ही स्थान पर आधुनिक, सुरक्षित एवं बहुउद्देशीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस परिसर के माध्यम से खेल, सांस्कृतिक, सामुदायिक, प्रशिक्षण एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा तथा कर्मचारियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक भूमिका निभाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *