होम देश राजनीति अपराध खेल धर्म मनोरंजन विश्व व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य राज्य राजस्थान जैसलमेर जलोर जयपुर चूरू चित्तौड़गढ़ कोटा करौली उदयपुर अलवर अजमेर प्रतापगढ़ पाली नागौर धौलपुर दौसा डूंगरपुर टोंक झुंझुनू जोधपुर हनुमानगढ़ सीकर सिरोही सवाई माधोपुर श्री गंगानगर राजसमंद भीलवाड़ा भरतपुर बूंदी बीकानेर बांसवाड़ा बारां बाड़मेर

सच का आईना

Advertisement

 गंगापुर सिटी-सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती


गंगापुर सिटी में पदयात्रा का हुआ भव्य आयोजन जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व बड़ी संख्या में युवाओं तथा सामाजिक संगठनों ने निभाई सहभागिता
सवाई माधोपुर, 16 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार माय भारत इनिशिएटिव के अंतर्गत तथा जिला प्रशासन के मार्गनिर्देशन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अग्रवाल कॉलेज से ट्रक यूनियन से कैलाश टॉकीज से मेन मार्केट होते हुए पुरानी अनाज मंडी तक सरदार/150 यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा को सरदार/150 कार्यक्रम के राज्य संयोजक, खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल एवं जिला कलक्टर काना राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा से पूर्व सभी युवा प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत की टी शर्ट का वितरण किया। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अग्रवाल कॉलेज मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ पदयात्रा की शुरुआत हुई। इस पदयात्रा में प्रतिभागियों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भागीदारी निभाई गई। युवाओं ने जोश में भारत माता, सरदार पटेल एवं देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान युवा भारत माता एवं सरदार पटेल के गणवेश में भी नजर आए।
इस अवसर पर गायत्री पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने गणपति बप्पा मोरिया एवं सरस्वती वंदना से अपनी प्रस्तुति दी इसके पश्चात् क्रिएटिव पब्लिक, स्कूल विवेकानंद स्कूल की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति भावनाओं से जोश भर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जितेंद्र गोठवाल ने भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलाए जा रहे सरदार/150 कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा उनके जीवन में किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं। उन्होंने इस दौरान सभी को शांति और एकता का संदेश दिया तथा राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहने की बात भी कहीं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर काना राम ने सभी से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात भी कहीं।
विधायक जितेंद्र गोठवाल ने सभी को आत्मनिर्भर भारत एवं जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने सब को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभी को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग देने का अनुरोध किया। उन्होंने युवाओं को लोहपुरुष सरदार पटेल का अनेकता में एकता, राष्ट्र निर्माण एवं देशभक्ति का संदेश गांव गांव, ढाणी ढाणी पहुंचाने का आव्हान किया। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना, उपखंड अधिकारी वजीरपुर सुधा रानी, जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल, प्रधान गंगापुर सिटी मंजू गुर्जर, प्रधान बामनवास शशिकला, प्रधान बोलीं कृष्ण पोसवाल, सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। यूनिटी मार्च पदयात्रा में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, माय भारत, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आमजन की भारी संख्या में भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *