बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को मतगणना के पश्चात कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को सर्वाधिक 69 हजार 571 मत प्राप्त करने पर निर्वाचित घोषित किया गया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53 हजार 959 मत प्राप्त हुए। दोनों के बीच 15 हजार 612 मतों का अंतर रहा।
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की गई मतों की गणना में निर्दलीय नरेश मीणा को 53 हजार 800 मत मिले। इसी तरह आरटीओआरपी के योगेश कुमार शर्मा ब्राह्मण को 680, पीआरवीपीओआई के राजपाल सिंह शेेखावत को 167, निर्दलीय जमील अहमद को 121, दिलदार को 456, धर्मवीर बैरवा साहेब को 612, नरेश को 879, नौशाद को 345, पंकज पाजनटोरीवाला को 294, पुखराज सोनेल को 143, बंशीलाल को 238, बिलाल खान को 551, मंजूर आलम को 628, नोटा को 925 मत प्राप्त हुए। मतगणना में कुल 298 डाक मतपत्रों की भी गणना की गई। जिनमें से 28 मत निरस्त कर दिए गए। जबकि 270 मत वैद्य पाए गए। मतगणना 14 टेबलों पर 20 राउंड में की गई।
मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा, जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल व रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply