सवाई माधोपुर, 13 नवम्बर।वन विभाग सवाई माधोपुर ने झोपड़ा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए लगभग 60 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग की इस कार्रवाई से वन क्षेत्र में अवैध रूप से बोई गई सरसों की फसल हटाकर भूमि को पुनः वन विभाग के कब्जे में ले लिया गया।
कार्रवाई उप वन संरक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में
यह पूरी कार्रवाई उप वन संरक्षक (सामाजिक वानिकी) सुनील कुमार के निर्देशन और वन क्षेत्राधिकारी कैलाश शर्मा के नेतृत्व में की गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
खाई खोदकर भविष्य के अतिक्रमण पर लगेगी रोक
सूत्रों के अनुसार, अग्रिम मृदा कार्य झोपड़ा (50 हैक्टेयर) क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा कर सरसों की फसल बो रखी थी। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।
टीम ने न केवल अतिक्रमण हटाया, बल्कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए खाई खोदकर सीमांकन कार्य भी पूरा किया।
कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी एवं कर्मचारी
इस कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश शर्मा, वनपाल ताराचंद यादव (सदर सवाई माधोपुर), पूरण मल बैरवा (भगवतगढ़), शिवराज गुर्जर (स.वनपाल), राजेन्द्र गुर्जर, महेंद्र मीणा, उमा रानी, रामकेश मीणा, सीताराम मीणा, किशनलाल मीणा, और बत्तीलाल मीणा सहित विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
वन विभाग का सख्त संदेश
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से वन क्षेत्र में अतिक्रमणकर्ताओं में भय और जागरूकता दोनों का संदेश गया है।



Leave a Reply