होम देश राजनीति अपराध खेल धर्म मनोरंजन विश्व व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य राज्य राजस्थान जैसलमेर जलोर जयपुर चूरू चित्तौड़गढ़ कोटा करौली उदयपुर अलवर अजमेर प्रतापगढ़ पाली नागौर धौलपुर दौसा डूंगरपुर टोंक झुंझुनू जोधपुर हनुमानगढ़ सीकर सिरोही सवाई माधोपुर श्री गंगानगर राजसमंद भीलवाड़ा भरतपुर बूंदी बीकानेर बांसवाड़ा बारां बाड़मेर

MUMAN PATRIKA

सच का आईना

Advertisement

पुरोहित ने संभाला कार्यभार, यातायात सुधारने को लेकर अतिक्रमण पर हुई बड़ी कार्रवाई

बालोतरा। नव पदस्थापित डीएसपी अनिल पुरोहित ने कार्यभार संभालते ही शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है, जिससे सड़कों पर सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
डीएसपी पुरोहित ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र और अन्य व्यस्त इलाकों में सड़क किनारे, फुटपाथों पर किया गया अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उनका मानना है कि अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है और राहगीरों तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बालोतरा शहर में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई — अतिक्रमण हटाने की मुहिम में दुकानों के बाहर रखा सामान व ठेले किए जप्त

बालोतरा।
गुरुवार को नगर परिषद बालोतरा द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पिछले लंबे समय से शहर में सड़कों और फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।

नगर परिषद की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख मार्गों पर अभियान चलाया। इस दौरान डीएसपी अनिल पुरोहित, नगर परिषद सफाई निरीक्षक नथाराम सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

टीम ने द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग, प्रथम रेलवे क्रॉसिंग, पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। दुकानों के आगे रखे गए सामान, डिस्प्ले बोर्ड, रैक, व अन्य वस्तुएं जप्त की गईं। साथ ही फुटपाथ पर खड़े हाथ ठेलों को भी हटाकर कब्जे में लिया गया।

कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध जताया और नगर परिषद टीम से बहस भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए माहौल शांत किया।

नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *