सवाई माधोपुर: राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर के खण्डार स्थित राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य पालीघाट का दौरा किया। उन्होंने घड़ियाल संरक्षण को नई दिशा देते हुए, घड़ियाल रेयरिंग फास्ट ट्रैक–हेड स्टार्टिंग कार्यक्रम के तहत पांच माह के 30 घड़ियाल हैचलिंग्स (छोटे बच्चों) को उनके प्राकृतिक आवास चम्बल नदी में छोड़कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शिखा मेहरा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने घड़ियाल पालन केंद्र का अवलोकन कर कृत्रिम प्रजनन और संरक्षण के लिए अपनाई जा रही तकनीकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “चम्बल नदी में घड़ियाल पारिस्थितिकी संतुलन का अभिन्न हिस्सा हैं।” उन्होंने पालीघाट में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की तर्ज पर धौलपुर व अन्य क्षेत्रों में भी घड़ियाल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। यह कदम चम्बल नदी क्षेत्र में घड़ियाल संरक्षण को मजबूती प्रदान करेगा।



Leave a Reply