सवाई माधोपुर । गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माता ससंघ के सान्निध्य एवं वर्षायोग समिति के संयोजन में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से ब्रह्माचारिणी सुमन दीदी की दीक्षा महोत्सव का आयोजन 23 नवम्बर को जैन जगत की आस्था के केंद्र आलनपुर स्थित चमत्कार के विशुद्धमति सभागार में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से होगा।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी दी कि दीक्षा महोत्सव से पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 21 नवम्बर को सुबह पंचवालयती विधान मंडल का संगीतमय पूजन, दोपहर में आर्यिका संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह होगा। 22 को गणधरवलय विधान मंडल पूजन, दीक्षार्थी की हल्दी, मेहंदी व गोद भराई रस्म होगी एवं बिनोली निकाली जाएगी। 23 को सिद्धांतरत्न भारत गौरव गणिनी शिरोमणी आर्यिका विशुद्धमति माताजी द्वारा ब्रह्माचारिणी को जैनेश्वरी दीक्षा के संस्कार प्रदान किये जाएंगे।
कार्यक्रमों में आस-पास व दूर-दराज इलाको के श्रद्धालु मंगल भावना के साथ काफी संख्या में शामिल होंगे।




Leave a Reply